मनु भाकर के गांव पहुंचे गजेंद्र फोगाट, दादी व माता- पिता का पूछा कुशलक्षेम

मनु भाकर के गांव पहुंचे गजेंद्र फोगाट, दादी व माता- पिता का पूछा कुशलक्षेम
X
इस मौके पर फोगाट ने खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा दिया गया शुभकामनाओं का संदेश पत्र भी परिवार को सौंपा ।खेल मंत्री ने मनु भाकर से ओलंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद जताई है ।

झज्जर : ओलम्पिक खिलाड़ियों को उनकी तैयारियों के लिए 5 लाख देने वाले मनोहरलाल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा पूरे देश में हरियाणा सरकार ही ऐसी सरकार है जिसने ओलंपिक टिकट मिलने पर खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये व 6 करोड़ ओलम्पिक गोल्ड पर देने की घोषणा की है । हमारे खिलाड़ी हमारा मान हैं। यह बात प्रदेश सरकार के ओ एस डी गजेंद्र फोगाट ने कही। वे शनिवार को झज्जर जिले के गोरिया गांव में ओलंपियन व वर्ल्ड नंबर दो शूटर खिलाड़ी मनु भाकर के गांव पहुंचे व उनके परिवार से भेंट की। इस अवसर पर वह मनु भाकर की दादी,माता सुमेधा भाकर,पिता रामकिशन भाकर व अन्य परिजनों से मिले तथा उनका कुशलक्षेम पूछा ।

इस मौके पे फौगाट ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे सब ओलम्पियन परिवारों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछें व उन्हें मनोहर लाल का ये संदेश दें हमें अपनी बेटी मनु भाकर पर गर्व है। बहुत कम समय में मनु ने शूटिंग में पूरी दुनिया मे हरियाणा का परचम लहराया है। इससे प्रदेश की ओर बेटियों ओर बेटों को भी प्रेरणा मिल रही है ।

इस मौके पर फोगाट ने खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा दिया गया शुभकामनाओं का संदेश पत्र भी परिवार को सौंपा। खेल मंत्री ने मनु भाकर से ओलंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद जताई है उन्होंने खेल निदेशक पंकज नैन से भी रामकिशन भाकर की दूरभाष पर बात कराई व मनु भाकर के खेल से संबंधित उपलब्धियों बारे चर्चा हुई ।

Tags

Next Story