सीएम सिटी में चल रहा फर्जी आईडी के आधार पर रजिस्ट्रियां करवाने का खेल, प्रॉपर्टी डीलर सहित दो लोग गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल
पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर पूर्व एमसी राजबीर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी आईडी के आधार पर 3 दुकानों की रजिस्ट्री करवा ली। मामले की शिकायत शिकायतकर्ता सेक्टर 8 निवासी अमित भाटिया ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जुलाई माह में मुख्य साजिशकर्ता पूर्व एमएसी प्रॉपर्टी डीलर्स राजबीर 6 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस की माने तो फर्जी आईडी के आधार पर रजिस्ट्रियां करवाने का मामला बहुत बड़ा है। पुलिस ऐसे नेटवर्क को पकडऩे में लगी हैं जो गलत कागजातों के आधार पर रजिस्ट्रियां करवाते हैं। सेक्टर 32,33 थाना के एसएचओ ने बताया कि मामले में गलत कागजों, पर दुकानों पर कब्जा करने के आरोप में राजबीर व रीना को गिरफ्तार किया हैं, अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिकायतकर्ता सेक्टर 8 निवासी अमित भाटिया ने पुलिस को शिकायत दी कि पूर्व एमसी प्रॉपर्टी डीलर्स राजबीर, रीना, पंकज, शंकुतला, जयप्रकाश, महिंद्रो देवी ने आपस में मिलकर पूर्व नियोजित तरीके से कुंजपुरा रोड स्थित 3 दुकानों के ताले तोडक़र फर्जी आईडी के आधार पर तहसील से रजिस्ट्रियां करवा ली। मामला उजागर होते ही पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दे रही थी। लेकिन पुलिस ने शनिवार को फर्जी आईडी के आधार पर रजिस्ट्रियां करवाने के मुख्य आरोपी राजबीर ओर रीना को गिरफ्तार कर लिया।
बिना एनओसी व फर्जी आईडी के आधार पर रजिस्ट्रियां करवाने का गिरोह सक्रिय
बता दे कि करनाल में फर्जी आईडी व बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां करवाने वाला गिरोह काफी सक्रिय हैं। गिरोह के सदस्य इतने शातिर होते है कि फर्जी कागजातों के आधार पर किसी दूसरे की जमीन की आईडी देकर किसी अन्य जगह की रजस्ट्रिी करवा देते हैं। नगर निगम में पिछले साल फर्जी आईडी के आधार पर रजिस्ट्रियां होने का मामला सामने आया था। वहीं तहसील करनाल में ही हजारों रजिस्ट्रियां होना पाया, जो बिना एनओसी के थी। जिससे पता चलता है कि जिले में किस फजीवाड़ा अमल में लाया जा रहा हैं। पुलिस अब ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को तोडऩे में लगी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS