गणेशोत्सव : नहर में मूर्ति विसर्जन किया तो होगी कार्रवाई

गणेशोत्सव  : नहर में मूर्ति विसर्जन किया तो होगी कार्रवाई
X
कानून व्यवस्था बनाए रख्चाने की जिम्मेदारी एसडीएम पर रहेगी। इसके अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षक अभियंता मूर्ति विसर्जन स्थल तालाब में जल भरेंगे और आसपास सीवर की सफाई करवाएंगे। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों और आम जनता के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

गणेशोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। मूर्ति विसर्जन के लिए गोकर्ण धाम तालाब तय किया गया है। नहर में मूर्ति विसर्जन पर रोक रहेगी। नहर में मूर्ति विसर्जन किया तो कार्रवाई की जाएगी। गोकर्ण तालाब में विसर्जन के लिए टीम बन दी गई है। महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रख्चाने की जिम्मेदारी एसडीएम राकेश कुमार पर रहेगी। इसके अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षक अभियंता मूर्ति विसर्जन स्थल तालाब में जल भरेंगे और आसपास सीवर की सफाई करवाएंगे। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों और आम जनता के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे।

कर्मचारी तैनात होंगे : नगर निगम आयुक्त द्वारा सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, जो सफाई व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेंगे। दमकल विभाग की गाड़ी भी तैनात की जांएगी। सिविल सर्जन द्वारा स्टाफ सहित एम्बुलेंस लगाई जाएंगी। जिला राजस्व अधिकारी की ओर से नौकायान के लिए गोताखोर व लाइफ जैकेट उपलब्ध करवाई जाएंगी।

डीसी ने ली बैठक : डीसी ने अधिकारियों की बैठक भी ली। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता द्वारा गोकरण तालाब पर कानून व्यवस्था बनाएं रखने व किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए तालाब पर आने-जाने वाले रास्तों पर तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग करवाई जाएगी।

मूर्ति विसर्जन के लिए समुचित प्रबंध होगा : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव द्वारा मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों का गोकर्ण चौकी पर चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर पंजीकरण करवाया जाएगा। रेाडवेज महाप्रबंधक द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवश्यकता अनुसार क्रेन उपलब्ध करवाई जाएगी। मूर्ति विसर्जन के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी समुचित प्रबंध किए जाएंगे। -कैप्टन मनोज कुमार, जिला उपायुक्त, रोहतक।

Tags

Next Story