कहीं आप Apple ब्रांड के नाम पर नकली सामान तो नहीं खरीद रहे, पढ़ें यह खबर

कहीं आप Apple ब्रांड के नाम पर नकली सामान तो नहीं खरीद रहे, पढ़ें यह खबर
X
करनाल पुलिस ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल फोन की नकली एसेसरी को एप्पल ब्रांड ( Apple Brand ) की बताकर सस्ते दामों पर बेचकर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

करनाल पुलिस ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो टोल टैक्सों पर खड़े होकर वाहनों को रूकवाकर वाहन चालकों को मोबाइल फोन की नकली एसेसरी को एप्पल ब्रांड ( Apple Brand ) की एसेसरी बताकर सस्ते दामों पर बेचकर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। करनाल के थाना सेक्टर 32/33 में दर्ज ऐसे ही एक मामले की तफ्तीश करते हुए एएसआई जसबीर सिंह थाना सेक्टर-32/33 की अध्यक्षता में टीम ने चार आरोपियों नदीम, सलमान वासी बागपत, रहिस वासी बागपत व आस मोहम्मद वासी बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।

आरोपी नदीम व रासिद को बागपत से व आरोपी रहिस व आस मोहम्मद को राई टोल टैक्स से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने ऐसी सैंकड़ों वारदातों को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देने का खुलासा है। आरोपी एप्पल ब्रांड का डुप्लीकेट सामान काफी सस्ते दाम पर खरीदकर लाते हैं और उस सामान पर एप्पल का टैग लगाकर सामान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न टोल प्लाजा पर खड़े हो जाते हैं। टोल टैक्स पर गाड़ियों को रूकवाकर आरोपी एप्पल ब्रांड की एसेसरी को काफी सस्ते दाम पर देने की बात कहकर लोगों को नकली सामान बेच देते थे। जब लोग उस सामान को चैक करते हैं तो वह नकली निकलता है और आरोपी इतनी देर में मौके से फरार हो जाते हैं। फिर किसी अन्य टोल प्लाजा पर जाकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी पिछले काफी समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दूरदराज के होने के कारण लोग आरोपियों की शिकायत नहीं कर पाते। इस बात का आरोपी फायदा उठाते हैं और टोल टैक्सों पर धोखाधड़ी की वारदात करते रहते हैं। आरोपी इस प्रकार सैंकड़ों लोगों को नकली सामान बेच चुके हैं और लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

जल्द अमीर बनने की चाहत

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देकर जल्द अमीर बनना चाहते थे। आरोपी रहिस व आस मोहम्मद को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपियो के कब्जे से 4800 रुपये की नगदी व दो नकली ईअरपोड बरामद की गई हैं। आरेापी नदीम व सलमान को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी व फरार एक अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

सरकारी अस्पताल के डाक्टर ने दी थी शिकायत

इस संबंध में एक शिकायत डा. सौरभ ने थाना सेक्टर-32/33 में दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह सरकारी अस्पताल करनाल में बतौर डाक्टर तैनात है। वह 26 जनवरी 2022 को किसी काम से मधुबन टोल टैक्स पर गया था। वहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी रूकवाई और एप्पल ब्रांड की घड़ी व ईयरफोन बताकर सस्ते दाम पर देने के लिए कहा। लेकिन उसने सामान खरीदने से मना कर दिया। उसने बताया कि उसी दिन वह नूरमहल चौक के पास आया तो वह अज्ञात व्यक्ति उसे वंहा मिले। जिन्होंने फिर से वही पेशकश की। जिसके बाद शिकातयकर्ता ने सस्ते दाम पर एप्पल ब्रांड की ईयरपोड व घड़ी मिलने के लालच में उनसे 38 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया और गूगल पे के माध्यम से आरोपियों को पेमेंट कर दी। उसी समय आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अपना मोबाइल नम्बर दे दिया और भविष्य में एप्पल ब्रांड का सामान सस्ते दाम पर खरीदने के लिए सम्पर्क करने की बात कहकर चले गए। जब शिकायतकर्ता ने घर जाकर सामान खोला तो वह सामान नकली निकला और शिकायतकर्ता ने उन द्वारा दिए गए नम्बर पर फोन करके बताया तो आरोपियों ने उस नम्बर पर दोबारा फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस संबंध में थाना सेक्टर 32/33 में केस दर्ज किया गया था।

Tags

Next Story