चोरी की गाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के नम्बर लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

सिरसा : सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए शहर की ऑटो मार्केट क्षेत्र से चोरी की गाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों के चेसी और इंजन नम्बर लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है ।
सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में शहर थाना सिरसा में राजकुमार उर्फ राजू पुत्र बलराम, संदीप उर्फ लाली पुत्र रामकुमार निवासियान कुस्सर जिला सिरसा, साहिल पुत्र रमेश कुमार निवासी फतेहाबाद व कबीर पुत्र बनवारी लाल निवासी जे. जे. कॉलोनी, सिरसा के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया है कि पुलिस ने घटना के एक आरोपी संदीप निवासी कुस्सर को गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि इस घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरीशुदा गाड़ियां खरीदकर उनके इंजन व चेसी नं. बदलकर उन्हें आगे बेचते थे ।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि शहर के ऑटो मार्केट में स्थित एक डेंटर की वर्कशॉप पर चोरीशुदा गाड़ियां आती है और इन गाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के चेसी व इंजन नं. अंकित किए जाते है । सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश कुमार ने कहा कि बीते दिवस इस मामले में ऑटो मार्केट क्षेत्र में उक्त स्थान पर दबिश देकर मौका से दो गाड़ियां बरामद कर एक आरोपी को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS