सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, CID ने मारी रेड, तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
सीआईडी ने बुधवार को सिलेंडरों से गैस चोरी करके उसे ब्लैक में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रेड के दौरान जांच टीम ने तीन आरोपियों को काबू कर उनसे 35 अवैध गैस सिलेंडर भी जब्त किए हैं। अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी। दरअसल बुधवार को अंबाला की सीआईडी यूनिट को सूचना मिली थी कि अंबाला शह में खन्ना पैलेस के पास एक डेयरी में गैस सिलेंडरों से गैस चोरी कर उसे ब्लैक में बेचने का कारोबार हो रहा है। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद सीआईडी ने इस कारोबार का भंडाफोड़ करने का निर्णय लिया। जांच टीम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। इसके बाद सीआईडी ने रेड कर मौके से तीन आरोपियों को गैस निकालते हुए काबू कर लिया।
2 किलो गैस तक सिलेंडरों से होती थी चोरी
जांच टीम में शामिल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर बिरमा देवी व इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने मौके पर पकड़े गए सभी सिलेंडरों की जांच की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पकड़े गए सिलेंडरों से आरोपियों ने दो किलो तक गैस चोरी कर रखी थी। तोल के दौरान सभी सिलेंडरों में 2-2 किलो गैस कम पाई गई। पता चला है कि आरोपी खाली सिलेंडर को भरकर उसे ब्लैक में बेचते थे। टीम ने मौके से 35 सिलेंडर बरामद किए हैं। इनमें एक कॉमर्शियल समेत 34 एचपी, भारत और इंडेन गैस के सिलेंडर शामिल है। जांच अधिकारी ने बताया कि यहां धंधा पिछले लंबे समय से चल रहा था। 4-5 माह पहले भी विभाग ने यहां रेड करके 45 सिलेंडर बरामद किए थे लेकिन आरोपी फिर सक्रिय हो गए।
ये आरोपी चढ़े जांच टीम के हत्थे
कार्रवाई के दौरान जांच टीम ने मौके से तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों में नया गांव का रहने वाला राम प्रसाद, पंजाब के गांव दड़वा का मलकीत सिंह और हीरा नगर का सुखचैन सिंह शामिल है। इसके बाद जांच टीम ने आरोपियों से गहन पूछताछ की तो उन्होंने कई खुलासे कर दिए। पकड़ने के बाद जांच टीम ने आरोपियों को पुलिस चौकी नंबर-3 के हवाले कर दिया है। जांच अधिकारी की मानें तो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। जल्द ही उनके खिलाफ केस दर्ज हो जाएगा। इसके बाद पुलिस ही आगे की जांच करेगी।
पहले पकड़े गए थे 45 गैस सिलेंडर
इससे पहले भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कुछ समय पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले आरोपियों को काबू किया था। तब भी जांच टीम को सूचना मिली थी कि बड़े स्तर पर सिलेंडरों से गैस चोरी की जा रही है। इसी आधार पर जांच टीम ने एक भवन पर रेड कर इस कारोबार का भंडाफोड़ किया था। तब भी जांच टीम ने कई आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। ताजा मामले में अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर लेकर आते थे। इसके बाद सूनसान जगह पर भी इन सिलेंडरों से गैस चोरी करते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS