बीमा पालिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रिमांड पर आरोपित

बीमा पालिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रिमांड पर आरोपित
X
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बीमा पालिसी के नाम पर ठगी करने के लिए अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नकली स्टैम्प व अलग-अलग मोबाइल फोन का प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

आर्थिक अपराध शाखा अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में थाना अम्बाला छावनी में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अजय कुमार व पिन्टू निवासी मण्डावाली दिल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान उनके एक अन्य साथी अजीत कुमार निवासी बिहार को भी काबू किया गया।

रिमांड के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बीमा पालिसी के नाम पर ठगी करने के लिए अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नकली स्टैम्प व अलग-अलग मोबाइल फोन का प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। आरोपियों से अलग-अलग 20 बैंकों की 102 चेकबुक, 46 पासबुक, 59 एटीएमकार्ड, 28 मोबाइल फोन, 41 आधार कार्ड, 26 पैन कार्ड, 02 स्वाइप मशीन, 01 प्रिन्टर, 19 नकली रबड़ स्टैम्प बरामद की गई हैं। इसके अतिरिक्त इस मामले में गिरफ्तार अब तक सात आरोपियों से लगभग 12 लाख 23 हजार रुपए की नकद राशि भी बरामद की गई है।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश निवासी पंजाबी मोहल्ला निकल्सन रोड अम्बाला छावनी ने थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कपिल नारंग उर्फ हैप्पी, प्रवीण, रविन्द्र, अप्रित, यादगिरी, जयदत्त, रवि, करूनेश व आरोपी महिला ने वर्ष 2014 से अब तक इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से उससे लगभग 05 करोड़ रुपये की रकम हड़पने की धोखाधड़ी की हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस दल को सौंप दी थी।

Tags

Next Story