STF को बड़ी सफलता : सॉफ्टवेयर हैक कर ऑनलाइन परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह के 6 गुर्गे पकड़े, पानीपत में बना रखी लैब, कई राज्यों में था नेटवर्क

पानीपत। हरियाणा के सोनीपत व गुरूग्राम की पुलिस एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईआईटी सहित अन्य सरकारी नौकरियों की ऑनलाइन परीक्षाओं मे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पानीपत पुलिस को सौंप दिया। वहीं पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाओं में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर परीक्षा उत्तीर्ण करवाने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सोनीपत व गुरूग्राम एसटीएफ की टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी।
टीम ने विशेष सूचना मिलने पर वीरवार को दबिश देते हुए सोनीपत से आरोपित अशोक उर्फ शोकी पुत्र रणधीर, मोनू पुत्र कर्मबीर व आशीष पुत्र नरेंद्र निवासी गोरड सोनीपत को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह के आकाश निवासी जयपुर, गोरी निवासी कोंडला दोसा राजस्थान व आकाश निवासी मोतीनगर जयपुर को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। इस गिरोह के खिलाफ भिवानी व पानीपत में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दो केस दर्ज हैं। वहीं आरोपित अशोक उर्फ शोकी पर हरियाणा पुलिस की ओर से एक लाख और आरोपित मोनू पर 50 हजार का इनाम घोषित है।
कई राज्यों में नेटवर्क
उन्होंने बताया कि आरोपितों का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में फैला हुआ था। आरोपित लोगों से मोटी रकम लेकर आईआईटी के साथ ही नौकरी की विभिन्न परिक्षा पास करवाते थे। आरोपित विभिन्न परिक्षाओं में सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर को रिमोंट एक्सैस करके पेपर साल्व करते थे। आरोपित रेलवे के लिपिक, एमटीएस, नीट, एसएससी, सीएचएसएल सहित विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन परिक्षाएं विभिन्न परिक्षार्थियों से मोटे पैसे लेकर पास करवा चुके हैं। आरोपित पिछले करीब 5/6 वर्षों से यह अवैध कार्य कर रहे हैं।
वहीं आरोपितों ने विभिन्न स्थानों पर अपने धंधे को चलाने के लिए लैब बना रखी है जिनमें से एक पानीपत में टोल प्लाजा के नजदीक एपीट इंजीनियरिंग कॉलेज में है। एसपी ने बताया कि आरोपितों से केसों के खुलासे के लिए आरोपित अशोक उर्फ शोकी, मोनू व आशीष निवासी गोरड सोनीपत को पानीपत की कोर्ट में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि आरोपित आकाश, गोरी, आकाश को नागपुर से गिरफ्तार कर एसटीएफ की टीम पानीपत लेकर आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS