रहे सावधान: महिलाओं को ठगने वाला गिरोह हुआ सक्रिय

रहे सावधान: महिलाओं को ठगने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
X
इलाके में महिलाओं के साथ ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। कहीं नशीला पदार्थ सुंघाकर तो कहीं बात-बातों में लालच देकर बुजुर्ग महिलाओं को ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।

बहादुरगढ। इलाके में महिलाओं के साथ ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। कहीं नशीला पदार्थ सुंघाकर तो कहीं बात-बातों में लालच देकर बुजुर्ग महिलाओं को ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। बस अड्डे का पता पूछने के बहाने शातिरों ने बातों में उलझाया और कानों के बाले उतरवा लिए। वारदात संतोष देवी के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार, लाइनपार की निवासी संतोष देवी सोमवार को बिल जमा कराने बिजली निगम कार्यालय में जा रही थी। रास्ते में दो युवक मिले और उनसे बस अड्डे का पता पूछा।

इस दौरान बातों में उलझाया और कुछ सुंघा दिया। कुछ क्षणों के लिए वह बेसुध हो गई। इस दौरान शातिरों ने कानों के बाले उतरवा लिए। जब वह होश में आई, तब तक देर हो चुकी थी। शातिर वहां से चंपत हो चुके थे। चर्चा तो ये भी है कि शातिरों ने महिलाओं को एक नोट की गड्डी दिखाई दी। खैर, असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी लेकिन इस संबंध में अभी तक केस दर्ज नहीं हो सका है। बहादुरगढ़ में इस तरह की पहले भी कई वारदात हुई हैं। अगस्त माह में एचएनजी गेट के पास एक छात्रा को बातों में उलझाकर कानों के बाले उतरवा लिए थे। पर्स भी ले लिया गया था। बीते दिनों में रेलवे रोड, रोहतक-दिल्ली रोड, मेन बाजार, नजफगढ़ रोड, सेक्टर-2 में भी वारदात हुई हैं। इन वारदातों में केस दर्ज होते हैं। जांच शुरू होती है। कुछ मामलों में सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद भी हो जाती हैं लेकिन आरोपित हाथ नहीं आते। शातिर लोग आमतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को ही निशाना बनाते हैं।

Tags

Next Story