पांचवी कक्षा की छात्रा का अपहरण करके गैंगरेप

पांचवी कक्षा की छात्रा का अपहरण करके गैंगरेप
X
पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच करवाकर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. रतिया

शहर में 3 युवकों ने पांचवी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप कर दिया। इस मामले को लेकर शहर थाना में छात्रा की दादी की शिकायत पर 3 नामित लड़कों के खिलाफ पोस्को एक्ट के अलावा अन्य धाराओं तहत मामला दर्ज कर जहां पूरे मामले की जांच महिला डेस्क इंचार्ज को सौंप दी है। वहीं संबंधित छात्रा की मेडिकल जांच भी करवाई गई है।

पुलिस ने उपरोक्त मामला दर्ज करने के पश्चात महिला डेस्क इंचार्ज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शहर के उन ठिकानों पर भी जांच पड़ताल की गई है, जहां उपरोक्त छात्रा को अपहृत कर ले जाया गया था। छात्रा की दादी ने शहर थाना में शिकायत देते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षीय पोती ट्यूशन पढऩे जाती थी। रास्ते में ही 3 युवक उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि पिछले दिनों उक्त तीनों नामित युवक नाबालिगा को जबरन उठाकर ले गए और उसके पश्चात तीनों ने ही गैंगरेप किया। पुलिस को बताया कि इसके पश्चात घर में बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि नाबालिका द्वारा रोते हुए पूरी घटना बताए जाने के पश्चात ही शिकायत दी गई है। इस मामले को लेकर जांच कर रही महिला जांच अधिकारी ने जहां पुलिस टीम के साथ अनेक संदिग्ध ठिकानों पर जांच आदि की, वही नाबालिगा की मेडिकल जांच भी करवाई गई। महिला इंचार्ज के अनुसार शीघ्र ही 164 के बयान भी दर्ज करवाए जाएंगे।

Tags

Next Story