कैथल में नकली नोट चलाने वाला गिरोह पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कैथल में नकली नोट चलाने वाला गिरोह पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
X
तीनों आरोपी शाम के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानदारों तथा ठेका शराब पर नकली नोटों के माध्यम से खरीददारी करने की नीयत से घूम रहे थे। उनके कब्जे से दो-दो हजार रुपए के 5 जाली करंसी नोट बरामद किए हैं।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

सीआईए-टू पुलिस ने जाली करंसी नोट चलाने वाले रैकेट का पदार्फाश करते हुए देर शाम के समय 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से दो-दो हजार रुपए के 5 जाली करंसी नोट बरामद किए हैं। तीनों आरोपी शाम के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानदारों तथा ठेका शराब पर नकली नोटों के माध्यम से खरीददारी करने की नीयत से घूम रहे थे। तीनों आरोपी अदालत में पेश करके दो आरोपियों का रैकेट की जड़मूल तक पहुंचकर गिरोह के शेष सदस्यों की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक जसवंत सिंहा खुराना बाइपास चौक कैथल पर मौजूद थी। सुत्रों से जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा एंपलॉईज कोलीनी कैथल के गेट सामने दबिश देकर विश्वकर्मा चौकी की तरफ से पैदल आ रहे 3 संदिग्ध युवकों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान विजय सिंह उर्फ टंडन पुत्र सुंदर सिंह निवासी मॉडल टाऊन जींद रोड कैथल, सुनील कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी चिरंजीव कालोनी कैथल तथा पवन कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी मोतीबाग कैथल के रुप में हुई।

पुलिस द्वारा तीनों की तलाशी ली गई तो आरोपी विजय के कब्जे से दो-दो हजार रुपए के 2 जाली करंसी नोट, आरोपी सुनील के कब्जे से दो-दो हजार रुपए के 2 जाली करंसी नोट तथा आरोपी पवन के कब्जे से दो हजार रुपए के एक जाली नोट सहित तीनों आरोपियों से कुल 10 हजार रुपये की जाली करंसी बरामद हुई। आरोपियों ने कबूला कि वे अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानदारों तथा किसी शराब ठेका पर जाली करंसी नोटों की मार्फत खरीददारी करने की नीयत से घूम रहे थे। गहनता पूर्वक पूछताछ के उपरांत जाली करंसी नोट रैकेट से जुड़े एक मिडिएटर की पहचान कर ली गई।


Tags

Next Story