गुरुग्राम पुलिस को सफलता : गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाला गैंग काबू, 100 से ज्यादा वारदातों को दे चुके अंजाम

गुरुग्राम पुलिस को सफलता : गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाला गैंग काबू, 100 से ज्यादा वारदातों को दे चुके अंजाम
X
आरोपी पिछले 6 महीने से लगातार गुरुग्राम में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। चोर पहले दिन में इको गाड़ी की रैकिंग करते थे और उसके बाद रात का अंधेरा होते ही एको गाड़ी से साइलेंसर को गायब कर देते थे

गुरुग्राम पुलिस ने एक एसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें गुरुग्राम के अंदर कम से कम 100 चोरियों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से 93 चोरी किए गए एको गाड़ी के साइलेंसर भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को कोट में पेश करके 4 दिन का रिमांड लिया जाएगा। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 6 महीने से लगातार गुरुग्राम में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। चोर पहले दिन में इको गाड़ी की रैकिंग करते थे और उसके बाद रात का अंधेरा होते ही एको गाड़ी से साइलेंसर को गायब कर देते थे और चोरी किए गए साइलेंसर में निकलने वाले पदार्थ को बाजार में 60 से 70 हजार के बीच में बेचा करते थे। अब तक चोरों ने कम से कम 150 वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें 100 वारदात केवल गुरुग्राम की ही हैं। जिससे काफी दिनों से गुरुग्राम में हड़कंप मचा हुआ था। अब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करके इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

Tags

Next Story