Jhajjar में गैंगवार : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बेरी, कार में सवार होकर आए थे बदमाश

- एक के बाद एक गाेलियां चलने से एक युवक की मौत
- गैंगवार में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पीजीआई किया रेफर
Jhajjar : बेरी के दुजाना चौक पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों की गरजना के साथ बेरी क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया। एक के बाद एक गोलियां बरसाने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर झज्जर एसपी, डीएसपी सहित पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को उपचार के लिए पीजीआइ रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया और नाकाबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार कस्बा बेरी के दुजाना मोड़ पर कार सवार बदमाशों ने राउंड दर राउंड गोलियों की गूंज से पूरे क्षेत्र को दहला दिया। दो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दनादन गोलियां चलाकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसके दो साथियों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना गैंगवार से संबंधित बताई जा रही है। हमलावर कौन लोग थे, इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की, लेकिन पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्दी उन्हें काबू कर लिया जाएगा। घटना के बाद पुलिस ने जिला भर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन हमलावर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए।
पुलिस के अनुसार घटना उस दौरान हुई, जब एक कार में सवार होकर तीन युवक अदालत से पेशी भुगतने के बाद झज्जर से होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। जब यह लोग बेरी के दुजाना चौक के पास पहुंचे तो उसी दौरान दो कारों में सवार बदमाशों ने उनकी कार पर दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी। राउंड दर राउंड चली गोलियां कार में बैठे तीनों युवकों को जा लगी। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर डीएसपी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने के लिए चारों तरफ की नाकाबंदी कराई। लेकिन हमलावर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वहीं, एसपी डॉ. अर्पित जैन भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
यह भी पढ़ें - Palwal : चौपाल में सो रहे युवक की निर्मम हत्या, फावड़े से रेता गला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS