Gangrape पीड़िता ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, लिखा- जहां महिलाओं का सम्मान नहीं, वहां मरना ही ठीक

Gangrape पीड़िता ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, लिखा- जहां महिलाओं का सम्मान नहीं, वहां मरना ही ठीक
X
तीन माह पहले तीन लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, अब तक नहीं हुई किसी की भी गिरफ्तारी। पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है और एक मात्र बेटी की शादी हो चुकी है। वह अकेली गांव में रहती है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने तीन माह बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिला का कहना है कि भ्रष्ट सिस्टम में उसे इंसाफ मिलना मुश्किल है। जिसके चलते उसकी जीने की इच्छा भी खत्म हो रही है। वहीं जिला पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, रिपोर्ट मिलते ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने आरोपितों को कोई क्लीन चिट नहीं दी है।

सदर थाना इलाके की एक महिला ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। एक मात्र बेटी की शादी हो चुकी है। वह अकेली गांव में रहती है। गत 14 जुलाई रात को तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जिस पर महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। गत 18 सितम्बर को दर्ज करवाए गए मुकद्दमें को वापस न लिए जाने पर उस पर हमला किया गया। जिसमें उसे काफी चोटे आई। सदर थाना पुलिस ने उस मामले में भी मुकद्दमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

पिछले तीन माह से इंसाफ की मांग को लेकर वह हर अधिकारी की चौखट पर दस्तक दे चुकी है। बावजूद इसके अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए हैं। जिसके चलते वह जिल्लत भरी जिंदगी जी रही है। हालात यहां तक है कि वह अपने घर भी नहीं जा सकती। जहां पर महिलाओं का सम्मान तथा इंसाफ नहीं मिले तो जीने से अच्छा मरना है। इंसाफ मांग मांग कर वह बुरी तरह थक चुकी है और जीने की इच्छा भी खो चुकी है। इसलिए उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। वहीं एएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि डीएनए टेस्ट के सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बेइंसाफी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी।


Tags

Next Story