Gangrape : पानीपत में राहगीर महिला के साथ गैंगरेप, मोबाइल, रुपये और जेवर भी छीने, तीन आरोपी गिरफ्तार

Gangrape : पानीपत में राहगीर महिला के साथ गैंगरेप, मोबाइल, रुपये और जेवर भी छीने, तीन आरोपी गिरफ्तार
X
अदालत ने तीनों आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों के नाम केस की जांच चलने के चलते सार्वजनिक नहीं किए जा सके, आरोपितों से पूछताछ जारी है।

पानीपत। दिल्ली पैरलल नहर किनारे शराब पी रहे तीन लोगों ने राहगीर महिला को नहर किनारे गड्ढे में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों ने महिला के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन, एक हजार रूपये की नगदी, पाजेब छीन ली और इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर हत्या करने की धमकी दी। इधर, पीड़ित महिला थाना मॉडल टाउन पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस नेमहिला की शिकायत पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया, वहीं घटनास्थल पर महिला को साथ ले जा कर दबिश दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार चुके थे। इधर, एसपी शशांक सावन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस की जांच सीआईए टू को सौंपी। सीआईए-टू ने वीरवार को इस केस की जांच की और आरोपितों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया और केस की जांच के लिए कोर्ट से आरोपितों का रिमांड मांगा। अदालत ने पुलिस का पक्ष सुनने के बाद तीनों आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि तीनों आरोपितों के नाम केस की जांच चलने के चलते सार्वजनिक नहीं किए जा सके, आरोपितों से पूछताछ जारी है।



Tags

Next Story