जेल से छूटे गैंगस्टर के गुर्गे ने मांगी रंगदारी : होटल मालिक ने किया इंकार तो हुआ जानलेवा हमला

- कई मामलों में वांछित बताया जा रहा गैंगस्टर महेश सैनी का गुर्गा
- कई अन्य साथियों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
Rewari : नारनौल रोड पर हरिनगर के निकट रंगदारी नहीं देने पर एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला किया गया। उसके साथ हथियारबंद बदमाशों ने जमकर मारपीट की। बदमाश उससे चार हजार रुपए भी छीन ले गए। होटल मालिक को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसके सिर में पांच दर्जन टांके आए हैं। बताया गया है कि करीब डेढ़ माह पूर्व होटल मालिक से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर ही डराने के लिए उस पर हमला किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी।
हुसैनपुर निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसके बेटे युद्धवीर ने हरीनगर में नारनौल रोड पर कनिष्क होटल खोला हुआ है। होटल खोलने के 3 दिन बाद ही 13 अगस्त को उनके ही गांव के बदमाश सतपाल उर्फ लल्लू ने उसके होटल पर आकर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उस समय झगड़ा भी हुआ था, लेकिन मामला गांव से जुड़ा होने के कारण पंचायती तौर पर रफा-दफा हो गया था। शुक्रवार की रात उनका बेटा करीब 10 बजे अपने होटल में बैठा हुआ था। तभी बाइकों पर सवार होकर सतपाल उर्फ लल्लू, गांव नारायणपुर निवासी जतिन, राजपुरा निवासी कृष्ण उर्फ फौजी के अलावा मनोज नाम का बदमाश उसके होटल पर आया। बदमाशों ने आते ही युद्धवीर पर लाठी-डंडों, रॉड, चाकू और हैडपंप की हत्थी से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए युद्धवीर होटल से निकलकर घर की तरफ भागा। कुछ दूर आगे ही बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा। युद्धवीर के शोर मचाने पर वहां गांव के लोग पहुंच गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पता चलने के बाद वह गांव के एक व्यक्ति को साथ लेकर मौके पर पहुंचा। उसने बेटे को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया।
लल्लू पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
नरेश ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसके बेटे पर हमला करने वाला सतपाल उर्फ लल्लू महेश सैनी गैंग से जुड़ा हुआ है। महेश सैनी कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ एएसजे कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किए हुए हैं। लल्लू ने कुछ समय पूर्व कुलदीप से रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं देने पर उस पर भी जानलेवा हमला किया था। कई मामलों में जेल में बंद रहने के बाद कुछ समय पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। पुलिस ने नरेश की शिकायत पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Gurugram : युवती ने अश्लील वीडियो कॉल कर युवक से हड़पे लाखों
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS