गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई : कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लेकर पहुंची एनआईए, भटिंडा से लिया प्रॉडक्शन वारंट

हरिभूमि न्यूज बहादुरगढ़ । एनआईए की टीम लंबे-चौड़े लाव-लश्कर के साथ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बहादुरगढ़ के रास्ते राजधानी दिल्ली की ओर रवाना हुई। भटिंडा की जेल में बंद लॉरेंस को एनआईए ने प्रॉडक्शन वारंट पर लिया। एनआईए की टीम ने बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर से दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर राजधानी दिल्ली में प्रवेश किया। उत्तर भारत के इस कुख्यात गैंगस्टर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है। पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई ने एक निजी चैनल पर जेल से इंटरव्यू दिया था। उसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही शिवसेना सांसद संजय राऊत को धमकी देने का केस भी दर्ज हुआ था। जेल से ही ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर टेरर फंडिंग के अलावा हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती मांगने जैसे कई मामले दर्ज हैं। बिश्नोई ने अप्रैल 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। आज पूरे उत्तर भारत में उसके नाम की दहशत है। इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर कौशल के बीच छत्तीस का आंकड़ा है।
कई वर्ष तक दुबई में बैठकर आतंक का साम्राज्य चलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर कौशल का दक्षिणी हरियाणा में कई साल तक प्रभाव रहा है। दिल्ली-एनसीआर में लॉरेंस सिंडिकेट की बढ़़ती सक्रियता पर कौशल ने लॉरेंस के दुश्मन पंजाब के ही देवेंद्र बंबीहा सिंडिकेट व नीरज बवाना से हाथ मिला लिया था। वर्चस्व को लेकर दोनों गैंग के बीच कई बार खून-खराबा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ही गैंग शराब के कारोबार में पैर पसारने की जुगत में हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने एक नया मामला लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दर्ज किया है। इसी के चलते भटिंडा की केंद्रीय जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर एनआईए की टीम रोहतक-बहादुरगढ़ के रास्ते पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS