सोनीपत फायरिंग : गैंगस्टर रामकरण को इस गैंग से था अपनी जान का खतरा, गाड़ी बनवा ली थी बुलेटप्रूफ

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
कोर्ट परिसर में बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को सिपाही महेश से गोली मरवाने व गांव बरोणा में उसके पिता की हत्या करवाने के आरोपी गैंगस्टर रामकरण ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपनी गाड़ी को बुलेट प्रूफ करा रखा था। उसने गाड़ी को यूपी से बुलेटप्रूफ बनवाया था। साथ ही वह हथियारों का जखीरा मेरठ से लेकर आया था। पुलिस टीम ने उसे साथ लेकर यूपी में दबिश दी, लेकिन कोई अन्य आरोपी हाथ नहीं लगा। उसने बताया है कि विनोद उर्फ मोदी भी उसके निशाने थे। वहीं पुलिस टीम उसके साथियों के बारे में पूछताछ करने के साथ ही उनकी तलाश में जुटी है।
गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को सीआईए-2 की टीम ने दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल के पास से गिरफ्तार किया था। 30 मामलों में नामजद रहे आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने 18 मार्च को सिपाही महेश से बदमाश अजय बरोणा पर जानलेवा हमला कराया था और उसके कुद समय बाद उसके पिता कृष्णचंद की बरोणा गांव में हत्या करा दी थी। उसने बताया था कि उसने हत्या करने के लिए मोनू लल्हेड़ी, मनीष खरखौदा व मोहित कलानौर तथा अन्य को भेजा था। रामकरण ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसके घर से बरामद हुआ हथियार का जखीरा उसने मेरठ से हथियार सप्लायर से खरीदा था। साथ ही उसने अपनी गाड़ी को यूपी में बुलेटप्रूफ बनवाया था। संदीप बड़वासनी गैंग से दुश्मनी के बाद से ही उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ था। इसके चलते वह यूपी से गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनवा लाया था। जिससे आवागमन के दौरान कोई हमला करे तो वह बच सके।
हथियार सप्लायर व उसकी गाड़ी को बुलेट प्रूफ बनाने वालों की तलाश में पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर यूपी में दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका। पुलिस टीम रामकरण को लेकर कई स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक की भूमिका का पता लगा रही है। सोनू मलिक रामकरण का रिश्तेदार है और उसके चाचा सत्यवान की रोहतक में हत्या करने का आरोप अजय पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS