बुलेट प्रूफ जैकेट व स्कार्पियो गाड़ी के साथ गैंगस्टर रामकरण का शार्प शूटर काबू

बुलेट प्रूफ जैकेट व स्कार्पियो गाड़ी के साथ गैंगस्टर रामकरण का शार्प शूटर काबू
X
रोहतक से गिरफ्तार किया गया अमित उर्फ मीता, शनिवार को अदालत में पेश कर लेंगे रिमांड पर।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

गैंगस्टर रामकरण की गिरफ्तारी के बाद सीआईए-2 की टीम ने उसके शार्प शूटर अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक के गांव गिज्जी निवासी अमित को पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट और वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। अमित दो साल से महेश के साथ मिलकर अजय उर्फ बिट्टू का भरोसा जीतकर उससे जेल में मुलाकात कर चुका है। आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

सीआईए-2 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 18 मार्च को कोर्ट परिसर में संदीप बड़वासनी गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू के सिर में पिस्तौल से तीन गोली मारी गई थी। गोली मारने का आरोप रोहतक में तैनात सिपाही महेश पर है। उसे इस मामले में मौके से काबू कर लिया गया था। उसने बताया था कि उसे गोली मारने के पिस्तौल गैंगस्टर रामकरण ने कोर्ट परिसर के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास दिया था।

रामकरण की गिरफ्तारी के बाद पता लगा कि उस दौरान गैंगस्टर रामकरण का शार्प शूटर अमित भी उसके साथ था। अमित लंबे समय से सिपाही महेश की निगरानी पर लगा हुआ था। बाद में वह रामकरण की स्कार्पियो लेकर बरोणा गांव में अजय के घर गया था। वहां पर अजय के पिता कृष्णचंद की हत्या की गई थी। अनिल कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान रामकरण ने अमित उर्फ मीता के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उसे काबू किया गया। उससे वारदात में प्रयुक्त दिल्ली नंबर की स्कार्पियो गाड़ी व बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुई है। उसको रोहतक से गिरफ्तार किया गया है। अमित को करीब चार साल पहले ही रामकरण ने अपने साथ जोड़ा था।

Tags

Next Story