पटियाला में व्यापारी का मर्डर करना चाहते थे गैंगस्टर, कहासुनी होने पर कर दी अपने ही साथी की हत्या, 3 गिरफ्तार

पटियाला में व्यापारी का मर्डर करना चाहते थे गैंगस्टर, कहासुनी होने पर कर दी अपने ही साथी की हत्या, 3 गिरफ्तार
X
कैथल के फरल गांव में हत्या करने की गुत्थी को मात्र 48 घंटे में सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनको सोनू निवासी बाली ब्राह्मण गोहाना जिला सोनीपत के कहने पर पटियाला में किसी व्यापारी का मर्डर करना था।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कैथल के फरल गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी को मात्र 48 घंटे में सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पलविन्द्र सिंह निवासी डेरा भाग सिंह नजदीक गोडा पुली फरल की शिकायत पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले के अनुसार 5 दिसंबर को वह अपने डेरे पर मौजूद था। उसी समय खेतों से पोटाश विस्फोट की आवाज सुनाई दी। उसने देखा तो गेट के सामने एक युवक खड़ा था जिसके पेट में गोली लगी थी।

शिकायतकर्ता के पूछने पर उस युवक ने अपना पता सोनीपत बताया और बेहोश हो गया। उसने देखा तो दो युवक मोटरसाइकिल पर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए, जिन्हाेंने ने ही युवक को गोली मारी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईए-1 पुलिस को सौंपी गई थी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आशीष पुत्र छत्रपाल निवासी गढी सिसाना जिला सोनीपत के रूप में हुई। जांच के दौरान एसआई ईश्वर की टीम ने आरोपी लवदीप उर्फ दीप निवासी कौत जिला मोगा पजांब, गुरप्रीत उर्फ गोपी निवासी फरल तथा शहनवाज आलम उर्फ बबाब निवासी रामपुर जिला किशनगंज पश्चिम बगांल हाल कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया। मृतक आशीष लगभग डेढ महीने से घर से लापता था और सोनू निवासी बाली ब्राह्मण गोहाना जिला सोनीपत के माध्यम से लवदीप, गुरप्रीत, शहनवाज के संपर्क में आया था।

व्यापारी का मर्डर करना चाहते थे आरोपी

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि लवदीप, गुरप्रित, शहनवाज तथा मृतक आशीष ने मिलकर सोनू निवासी बाली ब्राह्मण गोहाना जिला सोनीपत के कहने पर पटियाला में किसी व्यापारी का मर्डर करना था। जिस संबंध में ये मिलकर रेकी कर चुके थे। 5 दिंसबर को लवदीप व आशीष ने ठेका फरल से शराब ली तथा फरल में ही इकट‍्ठा बैठकर शराब पी थी। जो वहां लवदीप व आशीष की आपस में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मृतक आशीष ने अपना अवैध पिस्तौल निकाल लिया था, तो गुरप्रीत व शाहनवाज ने लवदीप को कहा कि यह हमें गोली मार सकता है क्यों न हम पहले ही इसे खत्म कर दें। इसके बाद लवदीप ने आशीष को 6 गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी। सोनू ने ही सभी आरोपियों को असला उपलब्ध करवाया था। तीनों आरोपी गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए जहां से तीनाें काे 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

Tags

Next Story