बाइक से गांजा सप्लाई : पुलिस ने 40 किलो गांजे सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बाइक से गांजा सप्लाई : पुलिस ने 40 किलो गांजे सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार
X
गिरफ्तार युवकों की पहचान सत्यवान निवासी नायक बस्ती जाखल व राजेन्द्र उर्फ काला निवासी बाजीगर बस्ती जाखल के रूप में हुई है।

फतेहाबाद : सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 40 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम सत्यवान निवासी नायक बस्ती जाखल व राजेन्द्र उर्फ काला निवासी बाजीगर बस्ती जाखल बताया है।

जाखल थाना प्रभारी एसआई शादीराम ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें असली सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए टोहाना की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में जाखल में गश्त के दौरान तलवाड़ा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंची तो गांव तलवाड़ा की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने लगे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को शक के आधार पर काबू कर लिया और पूछताछ की। पुलिस ने दोनों युवकों के बीच रखे प्लास्टिक कट्टों की तलाशी ली तो उसमें से 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

Tags

Next Story