झज्जर में पकड़ा 30 लाख का 304 किलो गांजा, तस्करी का तरीका देख पुलिस भी रह गई हैरान, तीन गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजा सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी बादली अमित यशवर्धन ने बताया कि सीआईए की टीम बादली क्षेत्र में गश्त पर तैनात थी। सूचना मिली कि एक नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती लिए हुए हैं। जो केलों से भरी एक आईसर कैंटर गाड़ी में छिपाकर रखे गए नशीला पदार्थ गांजा पत्ती को सप्लाई करने के लिए झज्जर, रोहतक, हिसार से होते हुए सिरसा की तरफ जाएंगे। जो अब जहांगीरपुर मोड के नजदीक एक ढाबा पर खड़े हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक आईसर कैंटर व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी दिखाई दी। शक की बिनाह पर दोनों गाड़ियों सहित तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर केला से भरी आईसर कैंटर गाड़ी में छिपाकर रखे 13 कट्टों में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई। आरोपितों के कब्जे से 13 कट्टों मेें बरामद गांजा का वजन किया गया तो 304 किलो 50 ग्राम पाया गया। आरोपितों की पहचान मोसीन निवासी आटा चंदौली जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, कमल व कृष्ण दोनों निवासी गांव सांखोल सेक्टर छह बहादुरगढ़ के तौर पर की गई है। आरोपितों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में किया खुलासा
एडिशनल एसपी बादली ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी के अवैध धंधे का खुलासा किया है। मोसीन व कमल नशा तस्करी के मामले में ही विशाखापट्टनम जेल से बाहर निकले थे। आरोपित विशाखापट्टनम से गांजा लेकर चले थे। आईसर कैंटर के साथ पकड़ी गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी वार्निंग का काम करती थी। जो झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा के एरिया में सप्लाई होनी थी। आरोपित मोसीन व कमल के खिलाफ पहले भी अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद नशीले पदार्थ गांजा पत्ती की मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS