महम में एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से कूड़ा निष्पादन प्लांट बनेगा

महम में एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से कूड़ा निष्पादन प्लांट बनेगा
X
नगरपालिका प्रधान फतेह सिंह व एसडीओ निजेश कुमार ने बताया कि कूड़े के निपटारे के लिए प्लांट (Plant) लगाया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज : महम

महम को जल्द गदंगी से राहत मिल जाएगी। शहर के पुराने बाईपास पर नगरपालिका (Municipality) ने कूड़े के निष्पादन के लिए प्लांट पर कार्य शुरू करवा दिया गया है। बाईपास (Bypass) पर पिछले कई सालों से कूड़े के ढेर लगे होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

नगरपालिका प्रधान फतेह सिंह व एसडीओ निजेश कुमार ने बताया कि कूड़े के निपटारे के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। प्लांट लगने के बाद लोगाें को राहत मिलेगी।

नगरपालिक की आय भी बढ़ेगी : प्लांट बनने से जहां लोगों को कूड़े से राहत मिलेगी, वहीं नगरपालिका की आय भी बढ़ने का अनुमान है। नगरपालिक अिधकािरयों ने बताया कि शहर में कूड़े उठाने का काम तेजी से चल रहा है।

तीन तरह का कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा

उन्होंने कहा कि इस प्लांट से तीन प्रकार का कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा। उस कूड़े को बाहर अन्य प्लांटों में भेजा जाएगा। उस कूड़े से नगरपालिका के आय के साधन बढ़ेंगे तथा कस्बे के एकत्रित हुए कूड़े का निपटान भी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्लांट कर काम पूरा हो जाएगा।

Tags

Next Story