खतरा बन रहा सड़कों पर कूड़ा, स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, देखिए वीडियो

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 269वें पायदान पर रह चुके रेवाड़ी शहर में इस समय सफाई व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। सड़कों पर कूड़े के ढेर न सिर्फ प्रशासन की सफाई व्यवस्था को आईना दिखा रहे हैं, बल्कि वाहन चालकों के लिए घातक भी साबित हो रहे हैं।
गुरुवार सुबह बड़ा तालाब के निकट स्कूटी पर एक युवक और महिला जा रहे थे। वहां पड़े कूड़े के ढेर के पास से गुजरते समय स्कूटी चालक का जमीन पर टिकाते समय पैस फिसला और पीछे बैठी महिला जमीन पर गिर गई। यह अपने आप में पहला केस नहीं है। इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। शहर को साफ-सुथरा बनाने के दावे किए जा रहे हैं, जबकि हकीकत इन दावों पर पानी फेरने का काम कर रही है।
नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हो रही है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े के ढेरों में आवार पशु मुंह मारते नजर आते हैं। सफाई के नाम पर खर्च किया जा रहा पैसा कहां जा रहा है, यह बात समझ से परे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS