गैस एजेंसी कर्मचारी से मारपीट कर 47800 रुपये लूटे

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
खेड़ी और बवाना की नहर की बीच गुरुवार शाम बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने इंडियन गैस एजेंसी के कारिंदे से मारपीट की है। इस कारिंदे से 47 हजार 800 रुपए भी छीनकर ले गए। इसके बाद बदमाश कनीना की ओर भाग खड़े हुए। पीड़ित व्यक्ति फिलहाल महेंद्रगढ़ अस्पताल में उपचाराधीन है।
गांव खुड़ाना वासी लालचंद ने बताया कि वह वीएस गैस एजेंसी में छह साल से कार्यरत है। गुरुवार वह अपनी गाड़ी में 60 सिलेंडर लेकर सप्लाई के लिए सेहलंग, पोता खेड़ी व धनौंदा रूट पर निकला था। सेहलंग व पोता सप्लाई करने के बाद खेड़ी-बवाना की नहर के पास पहुंचा। अचानक गाड़ी के आगे एक व्यक्ति बाइक से आगे आ गया और गाड़ी को रुकवा दिया। जैसे ही गाड़ी रुकी उसके दो साथी ओर आ गए। इन तीनों ने उसके साथ मारपीट की। वह अपनी जान बचाकर नजदीक सरसों के खेत में गया तो यह बदमाश भी पीछे-पीछे खेत में आ गए। उन्होंने वहां भी मारपीट की। पीडि़त लालचंद ने आरोप लगाया कि उनके हाथ में हथोड़ा व लोहे की राड थी। उसकी जेब में 10 हजार व 52 सिलेंडरों के करीब 37800 रुपए थे। इन बदमाशों से यह राशि लूट ली और कनीना की ओर भाग खड़े हुए। घटना के दौरान वह बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो वहां बवाना का एक व्यक्ति पूर्ण चंद खुद के खेत में से आया और उसने उसे उठाकर महेंद्रगढ़ अस्पताल में पहुंचाया है। घटना की सूचना पाकर गैस एजेंसी प्रबंधक सतीश यादव अस्पताल में पहुंचा और घायल का उपचार करवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS