बहादुरगढ़ में बंद हो सकते हैं मेट्रो स्टेशनों के गेट, जानें क्यों

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
कोरोना से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना और निश्चित दूरी का पालन करना जरूरी है। मेट्रो यात्रियों को स्टेशन पर जाते वक्त इन नियमों का ख्याल रखना है। निश्चित दूरी के हिसाब से ही यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश मिलेगा। लापरवाही करने पर यात्री का चालान तो कटेगा ही, संबंधित मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार भी बंद किए जा सकते हैं।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोेशन ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम तेज कर दी है। डीएमआरसी के अधिकारी लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और पीक ऑवर्स में यात्रा करने से बचने की सलाह दे रहे हैं। डीएमआरसी के कार्पोरेशन कम्युनिकेशन कार्यकारी अधिकारी अनुज दयाल का कहना है कि कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से डीएमआरसी व्यवस्था कर रही है। आम नागरिकों को भी जागरूकता दिखानी होगी। गाड़ी और स्टेशन पर ही नहीं बल्कि स्टेशन के बाहर भी नियमों की पालन करना होगा। सुबह-शाम के वक्त स्टेशनों पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है। जो यात्री दिन में यात्रा कर सकते हैं, वे पीक ऑवर्स में यात्रा करने से बचें ताकि व्यवस्था बनी रहे। घर से 20 से 25 मिनट पहले निकलने की कोशिश करें। स्टेशन या स्टेशन के बाहर लाइन में खडे़े यात्री कम से कम एक मीटर दूरी बनाए रखें। चेहरे पर मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और निश्चित दूरी के साथ ही स्टेशन पर प्रवेश मिलेगा। बहुत से स्टेशनों पर सुबह-शाम के वक्त काफी भीड़भाड़ रहती है। वहां यात्रियों को जागरूकता दिखानी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS