गौरक्षक दल ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक : नंबर प्लेट से की गई है छेडख़ानी, ड्राइवर के पास नहीं मिला लाइसेंस, तीन तस्कर गिरफ्तार

गौरक्षक दल ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक : नंबर प्लेट से की गई है छेडख़ानी, ड्राइवर के पास नहीं मिला लाइसेंस, तीन तस्कर गिरफ्तार
X
ट्रक में तीन तस्कर सवार थे और एक स्कूटी पर ट्रक के पीछे पीछे चल रहा था। तीन को मौके पर ही पकड़ लिया था, स्कूटी सवार जो ट्रक पीछे चल रहा था फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

घरौंडा ( करनाल )

गौ तस्करी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे। करनाल के घरौंडा के गांव मंगलगढ़ी में गौरक्षक दल ने गऊओं से भरा ट्रक पकडा है। ट्रक में 11 गऊ और दो बछड़े बरामद हुए हैं। इसके साथ ही गौ तस्करों के पास कुुुछ पुरानी तारीख के कागजात मिले हैं और ट्रक की नंबर प्लेट के साथ भी गड़बड़ी की गई है। गौरक्षकों ने ट्रक व पशु तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है और लिखित शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

रविवार की सुबह गौरक्षक दल को पशु तस्करी की सूचना मिली। जिसके मुताबिक, मंगलगढ़ी के रास्ते ट्रक में गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद गोरक्षक दल की टीम हरकत में आई और मंगलगढ़ी के पास सड़क के बीचो-बीच गाड़ी लगाकर ट्रक को रूकवाया। ट्रक रूकने के बाद गो तस्करों में हड़कंप मच गया, लेकिन गौरक्षकों ने तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को की। जिसके बाद डायल-112 मौके पर पहुंच गई। गौवंश को ट्रक में नर्दियता से भरा हुआ था।

गौरक्षक दल के सदस्य शुभम राणा, विक्रम, शुभम राणा, राहुल, अनमोल, बलदेव व अन्य ने बताया कि जब तस्करों के कागजात चैक किए गए तो ट्रक की नंबर प्लेट में भी कथित गड़बडी मिली और जो गऊओं को महाराष्ट्र ले जाने के लिए कागजात तैयार किए गए थे वे भी अक्तूबर 2021 के है। आरोप है कि ट्रक ड्राइवर के पास कोई लाइसेंस नहीं था। इतना ही नही ये लोग कहां से गऊओं को लेकर आए है इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी। ट्रक में तीन तस्कर सवार थे और एक स्कूटी पर ट्रक के पीछे पीछे चल रहा था। तीन को मौके पर ही पकड़ लिया था, स्कूटी सवार जो ट्रक पीछे चल रहा था फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गौरक्षक दल ने एक ट्रक पकड़ा है। जिसमे 11 गऊ और दो बछड़े थे। दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर शिकायत मिल गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story