पशु चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गौरक्षकों ने कृषिमंत्री का आवास घेरा, पुलिस कर्मियों से हुई तीखी नोकझोंक

भिवानी में मंगलवार को बीमार एवं सड़क हादसों में जख्मी पशुओं के इलाज में कोताही बरतने वाले पशु चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गौरक्षकों ने कृषिमंत्री का आवास घेरा। इससे पूर्व गौरक्षकों व पुलिस के बीच तू.तड़ाक भी हुई, लेकिन गौरक्षक मंत्री के आवास के समक्ष पहुंचने में कामयाब हो गए। वहां पर गौरक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
करीब 12 बजे गौरक्षकों ने हांसी रोड स्थित पशु पालन विभाग के फार्म से जुलूस आरंभ किया। जुलूस सेक्टर चौक होते हुए कृषिमंत्री जेपी दलाल के आवास पर पहुंचा। आवास पर पहले से तैनात पुलिस बल ने गौरक्षकों को बेरिकेटस के माध्यम से रोकने का प्रयास किया,लेकिन कुछ हद तक निकलने में गौरक्षक कामयाब हो गए। इस दौरान गौरक्षकाें व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने लंपी बीमारी व समय पर उपचार ना मिलने के कारण मरे गौवंश के शव को लेकर पशुपालन मंत्री के आवास के बाहर धरना दिया तथा सरकार व पशुपालन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि जब तक अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पशु चिकित्सक को सस्पैंड नहीं किया जाता, उनका संघर्ष यू रही जारी रहा। इसके बाद गौरक्षकों ने भिवानी.महेंद्रगढ़ से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।
बता दे कि पशु चिकित्सकों द्वारा गाय व अन्य बेजुबान जानवरों के ईलाज के लिए बार.बार मना करने का आरोप लगाते हुए एवं घायल गाय व जानवरों के ईलाज के लिए मना करने वाले पशु चिकित्सकों को सस्पैंड किए जाने की मांग को लेकर गौरक्षा दल के प्रधान संजय परमार के नेतृत्व में गौरक्षकों का पुलिस लाईन के सामने भिवानी पॉलीक्लीनिक के पास जारी है, जिसके 7वें दिन मंगलवार को गौरक्षकों ने बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद, शहीद.ए.आज भगत सिंह सेवा ट्रस्ट, महात्मा ज्योतिबा फूल स्पोर्ट्स अकादमी, हिंदु टाईगर फोर्स, आजाद सेना सहित विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर उपचार ना होने एवं लंपी बीमारी के कारण मरे गौवंश को लेकर शहर में प्रदर्शन किया तथा पशुपालन मंत्री आवास का घेराव किया।
पशु चिकित्सकों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
गौरक्षकों के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व पशु चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिह्न लगा रहे है। जिसके विरोध में हरियाणा स्टेट वेटनरी एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को पशु चिकित्सक उपायुक्त से मिले तथा उन्हे ज्ञापन सौंपकर तथाकथित गौरक्षकों पर पशु चिकित्सकों से दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजू शर्मा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अपनी पहचान बनाने के लिए पशु चिकित्सकों पर मनघड़ंंत आरोप लगा रहे है।
बेरिकेटस लगाकर गौरक्षकों को रोकती पुलिस।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS