30 August को होगी सेना भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा

रोहतक। बीते चार माह पूर्व राजीव गांधी खेल परिसर में हुई सेना भर्ती (Army recruitment) में हुए फिट उम्मीदवारों की सामान्य प्रवेश परीक्षा अब 30 अगस्त को होगी। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खान(Ratandeep Khan) ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से इस लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।
लिखित परीक्षा के लिए भर्ती कार्यालय द्वारा भर्ती के दौरान फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को जारी किए गए एडमिट कार्ड जमा करवाने होगें तथा नए एडमिट कार्ड प्राप्त करने होगें। जिला रोहतक के उम्मीदवार 17 अगस्त, जिला झज्जर के उम्मीदवार 18 अगस्त, जिला सोनीपत के उम्मीदवार 19 अगस्त तथा जिला पानीपत के उम्मीदवार 20 अगस्त को स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। गौरतलब है कि फरवरी माह में रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में सेना भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट लिए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS