पीछे पड़ा पड़ोसी का जर्मन शैफर्ड कुत्ता, तीसरी मंजिल से गिरकर व्यक्ति की मौत

फरीदाबाद। सैनिक कॉलोनी में पड़ोसी के पालतु कुत्ते से बचने के चक्कर में एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कुत्ता मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की अचीवर्स सोसायटी में गिरीश माथुर परिवार सहित छठी मंजिल पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका 40 वर्षीय बेटा समीर माथुर रविवार को घर पर ही था।
वह किसी काम से बाहर जा रहा था। वह घर से बाहर निकलकर सीढिय़ों से उतरकर नीचे जा रहा था। चौथी मंजिल पर पहुंचा तो वहां रहने वाले संजीव भदौरिया का जर्मन शैफर्ड कुत्ता समीर के पीछे पड़ गया। कुत्ते से बचने के लिए समीर नीचे की तरफ भागा। कुत्ते से बचने के दौरान संतुलन बिगडऩे के कारण समीर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इसमें उसे काफी चोटें लगीं। उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। वहां उसने दम तोड़ दिया। फरीदाबाद पुलिस ने गिरीश माथुर की शिकायत पर संजीव भदौरिया के खिलाफ लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कई देशों में जर्मन शेफर्ड पालने पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि जर्मन शेफर्ड को पुलिस व सेना के कुत्तों के रूप में जाना जाता है। जानकारों की मानें तो जर्मन शेफर्ड दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक होता है। सामान्य तौर पर यह लोगों पर 108 किलो के दबाव से अटैक करता है, जिसके बाद बच पाना मुश्किल होता है। जर्मन शेफर्ड का आमतौर पर वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है। यह जानलेवा हो जाता है, ऐसे में कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS