30 सितंबर तक फ्री बनवाएं आयुष्मान कार्ड

30 सितंबर तक फ्री बनवाएं आयुष्मान कार्ड
X
सभी अटल सेवा केंद्रों, नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और निजी सूचीबद्घ अस्पतालों में योजना के तहत पात्र नागरिकों के फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 15 से 30 सितंबर तक विशेष आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एसडीएम भूपेंद्र सिंह के अनुसार इस दौरान 30 सितंबर तक सभी अटल सेवा केंद्रों, नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और निजी सूचीबद्घ अस्पतालों में योजना के तहत पात्र नागरिकों के फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

आयुष्मान कार्ड धारक को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक सालाना फ्री ईलाज कराने की सुविधा है। कार्ड धारक योजना के अनुसार देश में कहींं पर भी सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज करवा सकता है। नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि झज्जर जिले में सूची के अनुसार 40 हजार 438 परिवार हैं। इन 40 हजार 438 परिवारों में लगभग एक लाख 78 हजार से अधिक सदस्य हैं। इनमें से 79 हजार से अधिक ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है।

Tags

Next Story