Ganne ki kheti : गन्ने की खेती में टपका सिंचाई अपनाकर अनुदान पाएं किसान

प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने की खेती में टपका सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रति बूंद अधिक फसल योजना के तहत टपका सिंचाई लगाने पर 85 प्रतिशत, वाटर टैंक बनाने पर 75 से 85 प्रतिशत तक तथा सोलर पम्प लगाने पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने बताया कि गन्ने व टपका सिंचाई के अनेक फायदे हैं। सरकार द्वारा किसानों को गन्ना की खेती में टपका सिंचाई अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। टपका सिंचाई से 50 प्रतिशत पानी की बचत होती है, उत्पादन व गुणवत्ता में वृद्धि होती है, पोषक तत्वों का अनुकूलतम उपयोग होता है, कम पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है। फसल गिरने के डर से छुटकारा मिलता है, शत प्रतिशत अंकुरण होता है, कीटनाशकों की कम से कम आवश्यकता पड़ती है। ऊबड़-खाबड़ जमीन पर भी सिंचाइ संभव है तथा फसल उत्पादन की लागत में कमी आती है।
किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए वैबसाइट-www.micada.haryana.gov.in पर विजिट करें या नजदीकी ई-मित्र पर जाएं। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS