वैक्सीन ना लगवाने वाले छात्रों की स्कूलों में नहीं होगी एंट्री, हरियाणा सरकार का फैसला

हरियाणा में विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की मुहिम रफ्तार पकड़ती जा रही है। सुविधा दिए जाने के बाद भी वैक्सीनेशन को दरकिनार करने वाले विद्यार्थियों के साथ में सख्ती से पेश आने की तैयारी है। सूबे मे 15 से 18 साल के बच्चों ने टीकाकरण नहीं कराया तो उनके लिए स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अगर टीकाकरण नहीं कराने वालों को स्कूल खुलने की स्थिति में प्रवेश नहीं दिए जाने पर विचार चल रहा है, अर्थात वैक्सीन लेने के बाद में ही प्रवेश होगा। फिलहाल तीन करोड़ 76 लाख 31 हजार 188 वैक्सीन लोगों को लगाई है, जिसमें से दो करोड़ 18 लाख 80 हजार 724 को पहली डोज, एक करोड़ 57 लाख नौ हजार 328 को दूसरी डोज और 41 हजार 136 सतर्कता डोज लगाई हैं।
Children in the age group pf 15 to 18 years will not be allowed to enter schools when they reopen.Parents are requested to get their wards vaccinated to ensure their protection from COVID
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 15, 2022
बताया गया है कि हरियाणा में प्रत्येक जिले के लिए दो नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। इनमें से एक अधिकारी हर जिले के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं की निगरानी करने का काम करेगा। दूसरा नोडल अधिकारी निजी अस्पतालों की निगरानी कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराएगा। टेलीमेडिसिन को प्रभावशाली बनाने के लिए 1075 नंबर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। विज ने बताया कि जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमसीएल) को 15 सौ किट का आर्डर दे दिया है। यह 1500 किट तीन चरण में मिलेंगी। जिनोम सीक्वेंसिंग की एक किट से 96 सैंपल किए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द सर्वे कराया कि किस क्षेत्र में किन इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल उपकरणों और सेवाओं की आवश्यकता है। उसी हिसाब से इन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल उपकरण और मैनपावर उपलब्ध कराई जाएगी। होम आइसोलेशन की किट को मुख्यालय स्तर पर तैयार कर जल्द ही जिलों में भिजवाया जाएगा।रियाणा में ओमिक्रोन की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। पिछले दो दिनों में ओमिक्रोन का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इसके विपरीत संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना से दम तोड़ने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 8841 नए संक्रमित मिले, जिससे दैनिक संक्रमण दर उछलकर 17.31 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी तरह एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 41 हजार 420 पर पहुंच चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS