दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक बनवाएं यूडीआईडी कार्ड

दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक बनवाएं यूडीआईडी कार्ड
X
भविष्य में यूडीआईडी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा।

कैथल की डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यू.डी.आई.डी कार्ड नही बनवाया है, वे आगामी 31 दिसंबर तक अपना कार्ड अवश्य बनवा लें। कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी।


उपायुक्त ने यह भी कहा कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नही होगी। भविष्य में यूडीआईडी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन www.swavlambancard.gov.in पर पर्सन विद डिसेबिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यू.डी.आई.डी कार्ड फार्म भरने के लिए आवेदक के पास फोटो, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान हेतु ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डोमिसाइल व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यदि कोई आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो वह किसी भी कार्य दिवस पर अपना आवेदन फार्म भरकर जिला समाज कल्याण अधिकारी कैथल के कार्यालय में जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर से पहले जिला के सभी दिव्यांगजन अपना यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि किसी भी दिव्यांगजन को संबंधित सुविधाएं लेने में कोई परेशानी नहीं हो।

Tags

Next Story