Gharaunda : हाइवे पर होटल में खाना खाने गए पिता-पुत्री को गन प्वाइंट पर लूटा

Gharaunda : हाइवे पर होटल में खाना खाने गए पिता-पुत्री को गन प्वाइंट पर लूटा
X
  • शहर में घूम रही है बिना नम्बरों की मोटर साइकिल
  • 2 दिन पहले भी फुरलक रोड पर एक व्यक्ति पर किया था हमला

Gharaunda : नेशनल हाईवे पर होटल से खाना खाने के बाद वापस आते समय बाइक पर सवार हथियारबंद नकाबपोश चार युवकों ने बाइक पर सवार एक युवक से लगभग 17 हजार रुपये लूट लिए। घटना को लेकर राहगीरों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शनिवार देर रात वार्ड नंबर सात घरौंडा निवासी मनप्रीत सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर हाईवे पर स्थित तिरंगा होटल पर गए थे। मनप्रीत सिंह पुराने बस स्टैंड (Bus Stand) पर इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान चलाता है। मनप्रीत सिंह व उसके रिस्तेदार खाना खाकर वापस आ रहे थे तो एक बाइक पर मनप्रीत व उसकी बेटी व दूसरी बाइक पर उसके रिस्तेदार वापस घरौंडा आ रहे थे। रास्ते में गढ़ी मुल्तान पुलिया के पास एक बाइक पर सवार नकाबपोश चार युवकों ने मनप्रीत सिंह की बाइक रोक ली और आरोपियों ने मनप्रीत सिंह पर तलवार व उसकी बेटी पर पिस्तौल तान दी। जिस कारण पिता और बेटी बुरी तरह से घबरा गए। आरोपी उनके पास से लगभग 17 हजार रुपये लूट कर ले गए। मनप्रीत सिंह ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

शहर में बढ़ रही मारपीट व लूटपाट की घटना

घरौंडा के फुरलक रोड पर तीन दिन पहले दुकान पर बैठे एक दुकानदार के साथ मारपीट की गई, जिससे दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस अभी तक हमलावारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वही शनिवार की रात को एक दुकानदार से गन प्वाइंट पर 17 हजार रुपये लूट लिए। शहर में बढ़ रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। शहर में काफी बिना नंबर मोटर साइकिल सरेआम घूम रही है।

यह भी पढ़ें : पहलवानों को समर्थन देने बेरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसी महिला किसान, बार्डर पर पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की



Tags

Next Story