राेहतक : अपहरण के बाद घी व्यापारी रामपाल सैनी की हत्या

महम के घी व्यापारी रामपाल सैनी का अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। वह 26 जुलाई से लापता था। उसके बेटे यशपाल की शिकायत पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या उसी के भतीजे ने आपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
पुलिस की जानकारी के अनुसार घी व्यापारी किशनगढ निवासी रामपाल सैनी का अपहरण के बाद हत्या कर शव को भैणी भैरो रोड के पास खेतों में दबा दिया गया था। वह 26 जुलाई से लापता था। उसके बेटे यशपाल की शिकायत पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके खुद भतीजे अमन व उसके साथी राहुल ,पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या कर शव को दबाया गया है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस अभी घटना स्थल पर मौजूद है,एफएसएल इंचार्ज व बड़े अधिकारियो का इंतजार कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS