गेस्ट टीचरों को सौगात : आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का होगा बीमा, 20 CL भी दी जाएंगी

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ( Education Minister Kanwarpal ) ने बताया कि अतिथि अध्यापकों ( guest teachers ) को आयुष्मान भारत योजना ( ayushman bharat yojana ) के तहत पांच लाख रुपये का बीमा और सेवा नियम बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है।
बुधवार को अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री और सीएम मनोहर लाल से मिला था। समस्त अतिथि अध्यापक संघ के साथ हुई बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अतिथि अध्यापकों के सेवा नियम एक सप्ताह के भीतर ही लागू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी अतिथि अध्यापक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को उनकी शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए साल में भत्ते के तौर एक बार 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें 20 आकस्मिक अवकाश ( Casual leave ) दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बुधवार को समस्त अतिथि अध्यापक संघ हरियाणा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की। मुलाकात बेहद सकारात्मक माहौल में हुई। इसके बाद अतिथि अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे अपना सांकेतिक धरना स्थगित कर देंगे।@mlkhattar #Haryana pic.twitter.com/bDRd4tiQPF
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 12, 2022
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कम्प्यूटर अध्यापकों की मांगों जैसे कि मातृत्व लाभ व आकस्मिक अवकाश के साथ-साथ अन्य मागों को मान लिया गया है और ट्रांसफर/एडजस्टमेंट के नियमों में बदलाव के लिए एसोसिएशन से राय ली जाएगी। इसके अलावा, ड्राईंग और पीटीआई टीचर को कौशल विकास निगम पोर्टल पर आवेदन करने के समय पर अनुभव को आधार मानते हुए आय में छूट दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS