रेल यात्रियों को दिवाली गिफ्ट : दिल्ली से रोहतक चलने वाली मेमू ट्रेन का जींद तक विस्तार

रेल यात्रियों को दिवाली गिफ्ट  : दिल्ली से रोहतक चलने वाली मेमू ट्रेन का  जींद तक विस्तार
X
  • सांसद अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जींद के लिए ट्रेन को किया रवाना
  • सुबह साढ़े ग्यारह बजे रोहतक रेलवे स्टेशन से जींद तक जाएगी ट्रेन

रोहतक। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक-जींद रूट पर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल यात्रियों की यह पुरानी मांग थी, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया और ट्रेन के विस्तार की मंजूरी दी।

रोजाना यह ट्रेन अब दिल्ली से सुबह नौ बजकर चालीस मिनट पर रवाना होगी और इसके बाद साढे ग्यारह बजे रोहतक पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जींद के लिए रवाना होगी और दो बजकर 55 मिनट पर ट्रेन जींद से वापस रोहतक के लिए रवाना होगी। शाम को चार बजकर पांच मिनट पर ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

सांसद ने कहा कि दैनिक रेल यात्रियों की यह पुरानी मांग थी, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर ली है। सांसद ने इसके लिए रेल मंत्री व मुख्यमंत्री का भी आभार जताया और बताया कि ट्रेन के विस्तार के लिए उन्होंने कई बार रेल मंत्री से मुलाकात की थी। रविवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने दिल्ली-रोहतक-जींद मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि यात्रियों को रेल मंत्रालय द्वारा दीपावली पर यह बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश के लिए बेहद ही खुशी का दिन है कि आयोध्या में लाखों दीप जलाए जाएंगे और दीप महोत्सव में प्रधानमंत्री शिकरत करेंगे।

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक, झज्जर व कोसली की रेल मंत्रालय से जुडी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करता है। रेल मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण ट्रेन को मंजूरी देकर दैनिक यात्रियों को यह सौगात दी है। इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, सिनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, रेलवे बोर्ड के सदस्य मोनू अत्री, निजी सचिव सुनील लाकडा आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story