रेल यात्रियों को सौगात : भिवानी से कालका के बीच 7 से फिर चलेगी एकता एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए रूट

Railway News
देश की राजधानी दिल्ली से हिसार इंटरसिटी और हरियाणा एक्सप्रेस ( सिरसा से तिलक ब्रिज ) से जोड़ने के ठीक एक साल बाद हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से जोड़ने का नायाब तोहफा मिला है। एकता एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और बुधवार से यह ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 14795/96 एकता एक्सप्रेस जो भिवानी से कालका तक वाया-कलानौर, रोहतक, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ होते हुए जाती थी।
यह एक मात्र ऐसी ट्रेन थी, जिससे हरियाणा के हजारों लोग अपने प्रशासनिक कार्यों की वजह से सुबह चंडीगढ़ जाकर शाम को वापस लौटते थे, जोकि मात्र 6 डिब्बों की थी। इसका संचालन पहले पानीपत में हिमालयन क्वीन के साथ जुड़कर होता था, जिसे कोरोना काल के दौरान बंद किया गया था। अब सांसद डा. अरविंद शर्मा के अथक प्रयास से रेल यात्रियों को बहुत बड़ी सौगात मिली है, सांसद ने इस ट्रेन को वापिस भिवानी से कालका के बीच स्वतंत्र रूप से चलवाने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार कर लिया है। अब इसमें डिब्बों की संख्या 6 से बढ़कर 11 हो जाएगी। सांसद अरविंद शर्मा 7 सितंबर को सुबह 5:30 बजे हरी झंडी दिखाकर एकता एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।
रेवाड़ी के लिए खाटूधाम एक्सप्रेस का जल्द होगा संचालन
सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि झाड़ली ( झज्जर ) और कोसली की जनता की यह बहुत बड़ी मांग थी कि एकता एक्सप्रेस को रेवाड़ी से संचालन किया जाए ताकि यहां के लोग भी अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए चंडीगढ़ आ जा सकें। इसके लिए काफी प्रयास किए हैं, लेकिन तकनीकि करणों से ऐसा संभव नही हो सका। परंतु इस समस्या का समाधान खाटूधाम एक्सप्रेस के रूप में निकाल लिया गया है, जिसका फायदा सिर्फ रोहतक लोकसभा को ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा को मिलेगा। यह नई रेलसेवा चरखी दादरी, झाड़ली ( झज्जर ), कोसली, रेवाड़ी, अटेली और नारनौल के लोगों को चंडीगढ़ आने-जाने के लिए दोनों दिशाओं में एकता एक्सप्रेस से जोड़ने का कार्य करेगी साथ ही खाटूश्याम के भक्तों के लिए अत्यंत लाभकारी ट्रेन साबित होगी। रेलवे अधिकारियों ने भी इसके लिए सहमती जाहिर कर दी है। एकता एक्सप्रेस के संचालन के बाद खाटूधाम एक्सप्रैस पर चलाने पर कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS