हरियाणा को सौगात : अंबाला में उत्तर भारत का सबसे आधुनिक अटल कैंसर केयर सेंटर जनता को समर्पित, मिलेंगी ये सुविधाएं

हरियाणा को सौगात : अंबाला में उत्तर भारत का सबसे आधुनिक अटल कैंसर केयर सेंटर जनता को समर्पित, मिलेंगी ये सुविधाएं
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, सांसद रतन लाल कटारिया और अन्य कैबिनेट मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा में आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अंबाला छावनी में 'अटल कैंसर केयर केंद्र' को जनता को समर्पित कर दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सांसद रतन लाल कटारिया और अन्य कैबिनेट मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जे पी नड्डा ने कहा कि हरियाणा में ऐम्स खोला जाएगा, जिसका शिलान्यास जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाया जाएगा।

नड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज उनके प्रयासों की बदौलत ही हरियाणा में उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर केयर केंद्र बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि 72.11 करोड रुपये की लागत से बने इस कैंसर केयर केंद्र से हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सुलभ, सस्ती और व्यापक उपचार मिलने में सहायता मिलेगी। इस सेंटर में मेडिकली, सर्जरी और रेडियेशन के मार्फत लोगों का ईलाज किया जाएगा अर्थात यहां पर कैंसर से लड़ने की संपूर्ण व्यवस्था होगी।


उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर 2035 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा के ही झज्जर में खोला गया है, जहां पर 710 बैड की व्यवस्था है। नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग करने जा रही है, जिसके तहत 30 साल तक की आयु के लोगों की स्क्रीनिंग करके कैंसर को प्रथम स्टेज में ही पकड़ लिया जाएगा। इसी प्रकार, उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के संबंध में कहा कि देश में 1.5 लाख वैलनेस सेंटर खोल जाएंगे, जिसमें से अब तक 1.18 लाख सेंटर बन चुके हैं और इनमें से 1147 सेंटर हरियाणा में बनाए गए हैं।


जे पी नड्डा ने की हरियाणा सरकार की कार्यशैली की तारीफ

जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अति गरीबी के आंकड़े को 1 प्रतिशत से नीचे रखा है और 12 प्रतिशत लोगों को अति गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। ऐसे ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये की राशि के साथ-साथ हरियाणा ने 4000 टाॅप अप देने का काम किया है। इस प्रकार हरियाणा के किसानों को 10 हजार रुपये का लाभ प्राप्त हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख सालाना से कम आय वाले लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना में जोड़ने का काम किया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को साधुवाद। इसी प्रकार, हरियाणा में 37 विभागों की 485 योजनाएं आनलाइन की गई हैं और लोगों को घर बैठे इनका लाभ मिल रहा है।

भाजपा के नेता रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने में रखते हैं विश्वास

नड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा अपने भाषण में दी गई उपलब्धियों के बखान के संबंध में कहा कि भाजपा के नेता छाती ठोक कर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करने का दंभ रखते हैं, लेकिन किसी ओर पार्टी के नेता ऐसा नहीं करते थे, परंतु अब वे भी कहते हैं कि हम प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जो कहा, वो किया और जो कहेंगे, वो कर के दिखाएंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा में बदलाव का परिचायक है। उन्होंने कहा कि हम जाति, क्षेत्र, धर्म और भाई-भतीजावाद के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं, हम अपने रिपोर्ट कार्ड के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला में आज यह सेंटर खोला गया है, इस सेंटर को इतने सालों तक मनोहर लाल और अनिल विज का इंतजार क्यों करना पड़ा, यह अपने आप में पिछली सरकारों के कामकाज पर प्रश्न चिह्न है।

भाजपा ने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया : अनिल विज

इससे पूर्व हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आए हुए सभी महमानों का स्वागत करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा से ओत-प्रोत भारतीय जनता पार्टी आज आगे बढ़ी है और हमने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। एक देश-एक निशान-एक प्रधान के नारे को बुलंद करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दे दिया और भाजपा ने सत्ता में आते ही कश्मीर में धारा 370 का सिर कलम करने का काम किया और आज कश्मीर अन्य प्रांतों की तरह केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नड्डा ने इस अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया है, यहां पहले एक पुराना अस्पताल हुआ करता था। उन्होंने 1966 में हरियाणा-पंजाब विभाजन के संबंध में कहा कि उस समय केवल अंबाला छावनी ही एक विकसित शहर था और एक लंबे समय तक यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। विज ने अपने दिल के रोग के बारे में बताया कि वे बीमार हो गए और पीजीआई में भर्ती हो गए और उनसे तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मिलने आए। हुड्डा ने कहा, ''क्या हाल है।'' विज ने कहा कि मैं ठीक हूं, परंतु मेरे शहर के लोग ठीक नहीं है। हुड्डा साहब वहां एक अस्पताल बना दो, वो केवल एक रेफरेल सेंटर बनकर रह गया है। हुड्डा ने कहा कि बना दूंगा, लेकिन शर्त है कि आप विधानसभा में या बाहर मेरे खिलाफ बोलना बंद कर दें। विज ने कहा कि काम करना आपका धर्म है, कमियां गिनाना मेरा धर्म है और विज अपना धर्म नहीं छोड़ता। ईश्वर की करनी हुई और पार्टी ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बना दिया। यहां एक एक्स-रे भी नहीं था और आज एमआरआई, सीटी स्कैन, कैथ लैब और डायलसिस जैसी सुविधाएं हैं। यहां पर पहले ओपीडी 152 थी जो अब बढ़कर 2500 हो गई है।

72.127 करोड़ रुपए की लागत आई


उल्लेखनीय है कि 'अटल कैंसर केयर केंद्र'पर करीब 72.127 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें आधुनिक उपकरणों पर 43.98 करोड़ और भवन एवं सेवाओं की पर 28.18 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। यहां पर रेडियोथेरेपिस्ट, मेडिकल फिजिसिस्ट, आरटीटी आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें विभिन्न विशिष्ट पद (सर्जिकल, मेडिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन फिजिसिस्ट कम आरएसओ, रेडिएशन थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट) और अन्य एचआर सृजित किए गए हैं। इस 'अटल कैंसर केयर केंद्र' में कैंसर रोगियों को ओपीडी, आईपीडी, प्रशामक देखभाल सेवाएं प्रदान की जाती हैं। मैमोग्राफी यूनिट चालू की गई है। इस केंद्र में नवीनतम उपकरण जैसे लीनियर एक्सेलेरेटर, ब्रेकीथेरेपी यूनिट, सीटी सिम्युलेटर आदि स्थापित किए गए हैं जो पीजीआईएमएस रोहतक में भी उपलब्ध नहीं हैं।

Tags

Next Story