करनाल में दिल दहला देने वाली घटना: युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो दो युवकों ने जहर खाकर की आत्महत्या

करनाल में दिल दहला देने वाली घटना: युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो दो युवकों ने जहर खाकर की आत्महत्या
X
पुलिस ने दोनों लडक़ों को थाने में बुलाकर पहले उन्हें धमकाया तथा फिर उनसे माफीनामा लिया और आगे से ऐसा ना करने की चेतावनी देकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।

हरिभूमि न्यूज : तरावड़ी ( करनाल )

तरावड़ी के निकटवर्ती गांव तखाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों ने डर के मारे जहर निगल लिया तथा दोनों की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया तथा पूरा गांव गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के तखाना की एक लडक़ी ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी थी कि तखाना गांव के ही लडक़े विशाल एवं साहिल ने उसके साथ छेड़छाड़ की है।

उसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा पुलिस ने दोनों लडक़ों को थाने में बुलाकर पहले उन्हें धमकाया गया तथा फिर उनसे माफीनामा लिया गया और आगे से ऐसा ना करने की चेतावनी देकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। लेकिन जैसे ही इस बात का पता गांव के लोगों को चला तो दोनों लडक़े अपने आप को अपमानित महसूस करने लगे तथा जिसके बाद दोनों ने जहर खाने का फैसला ले लिया और दोनों की मौत हो गई। लडक़ों को पिता रामप्रसाद एवं शिंदा का कहना है कि हमारे लडक़ों का कोई कसूर नहीं था तथा लडक़ी ने उन्हें गांव में अपमानित करने के लिए पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस कारण हमारे बच्चों ने ऐसा कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने हमारे लडक़ों के साथ नजायज दबाया गया तथा उन्हें टार्चर किया गया। उन्होंने महिला पुलिस कर्मी समेत दो पुलिस कर्मियों पर भी मामला दर्ज करने की मांग की है। जब इस मामले को लेकर छानबीन कर रहे सुखविंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने लडक़ी एवं उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा पूछताछ के लिए फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story