युवक की न्यूड वीडियो बनाकर युवती ने किया ब्लैकमेल, एक लाख रुपये ऐंठे

युवक की न्यूड वीडियो बनाकर युवती ने किया ब्लैकमेल, एक लाख रुपये ऐंठे
X
युवक के साथ पहले युवती ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए अश्लील वीडियो बना ली और उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर एक लाख रुपए ऐंठ लिए।

गुरुग्राम। साइबर थाना साउथ में एक युवक की न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक के साथ पहले एक युवती ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

साउथ साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत में प्रशांत सागर ने बताया कि अपने मित्र आशीष रंजन के सेक्टर-67ए स्थित टॉवर में था। गत 11 दिसंबर की सुबह करीब चार बजे उसने एक लड़की से बात की थी। लड़की के मांगने पर उसने अपने दोस्त के साथ एक पुरानी फोटो व एक सामान्य फोटो दी। उसके बाद लड़की का दोबारा न्यूड वीडियो कॉल आया और उसे भी न्यूड होने के लिए कहा। जिसका लड़की ने वीडियो बना लिया। उसके बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया और उसे बताया कि उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी।

साथ ही उसने कॅरियर बर्बाद करने की धमकी देते हुए उसके परिवार व मित्रों को इस वीडियो को भेजने की बात कहते हुए धमकी दी। इस पर वह डर गया और उसने वीडियो को डिलीट करने की ऐवज में उसने 15 हजार रुपए की मांग की। 15 हजार रुपए ऑनलाइन भेजने के बाद आरोपी ने उसे कॉल कर फोन से वीडियो डिलीट करने के नाम पर 85 हजार रुपए मांगे। इसके बाद भी आरोपी ने दोबारा से रुपए मांगे, इस पर शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और इस बारे में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story