Karnal : बारिश से मकान गिरने से बच्ची की मौत, तीन लोग घायल

Karnal : बारिश से मकान गिरने से बच्ची की मौत, तीन लोग घायल
X
करनाल जिले में तेज बारिश गांव कैरवाली में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। इस हादसे में पांच साल की आशू की मौत हो गई जबकि ओमपाल, प्रियंका और सूरज घायल हो गए।

घरौंडा। करनाल जिले के कैरवाली गांव में गुरुवार सुबह एक मकान गिर गया। जिसमे 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत (Death) हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मकान गिरने से परिवार के चार सदस्य अंदर ही दब गए गांव वालों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। इस हादसे में पांच साल की आशू की मौत हो गई जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार अलसुबह से हो रही तेज बरसात के दौरान कैरवाली गांव में कड़ियों के मकान की छत व दीवार ढह गई । हादसे के वक्त मकान के अंदर परिवार के पांच लोग मौजूद थे । छत ओर दीवार के मलबे में पति पत्नी सहित उनके तीनों बच्चे दब गए। छत गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आस- पास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े ओर मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मकान गिरने की वजह से पांच वर्षीय बच्ची आशू की मौके पर मौत हो गई जबकि मकान मालिक ओमपाल, उसकी पत्नी प्रियंका, 11 वर्षीय बेटा सूरज व 8 वर्षीय पुत्री मोनीता घायल हो गए। मकान ढहने से घर मे रखा जरूरत का सामान व खाद्य सामग्री भी मलबे में दबने से खराब हो गई । ग्राम सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी जिसके बाद इलाका पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है ।

Tags

Next Story