डिलीवरी के समय गर्भ में ही बच्ची की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

डिलीवरी के समय गर्भ में ही बच्ची की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
X
परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी बच्ची की मौत हुई है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

हरिभूमि न्यूज़ : जींद

जींद में भिवानी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर महिला की डिलीवरी को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी बच्ची की मौत हुई है। जिस पर परिजनों द्वारा मामले की शिकायत भिवानी रोड पुलिस चौकी को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव नेहरा निवासी विनोद की पत्नी कविता की डिलीवरी भिवानी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में होनी थी। अस्पताल प्रशासन लगातार नॉर्मल डिलीवरी होने की बात करता रहा, लेकिन कविता की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। कविता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल ने उसे दूसरे निजी अस्पताल में जाने काे कहा। जिस पर वह कविता को लेकर अस्पताल में पहुंचे तो वहां कविता ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। बाकायदा कविता की डिलीवरी ऑपरेशन से हुई और बच्ची के पेट में ही मौत हो चुकी थी।

कविता के देवर संजय ने बताया कि निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से उसकी भतीजी की मौत हुई है अगर अस्पताल प्रशासन ने समय रहते गंभीरता के बारे में बता देता तो वह कविता की डिलीवरी किसी अन्य जगह पर करवा लेते लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मामले की शिकायत भिवानी रोड पुलिस चौकी को दी है और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रोहतक रोड चौकी प्रभारी नवजीत ने बताया कि परिजनों द्वारा मामले की शिकायत दी गई हैं जिस पर मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story