रेवाड़ी : स्कूल बस ने छीनी मासूम की जिदंगी, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

रेवाड़ी : स्कूल बस ने छीनी मासूम की जिदंगी, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
X
गांव खरसानकी निवासी छात्रा जिया शहर के सरस्वती स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार को वह अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी गांव के बस स्टैंड के पास रोड क्रॉस करते वक्त माता-पिता तो पीछे रह गए और रेवाड़ी की ओर से आ रही केरला पब्लिक स्कूल की बस ने बच्ची को कुचल दिया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

रेवाड़ी-साझापुर रोड पर गांव खरसानकी के पास बुधवार को 12 वर्षीय मासूम की एक स्कूल बस ने जिदंगी छीन। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने बच्ची का शव रखकर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गांव भाड़ावास चौकी पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। गांव खरसानकी निवासी छात्रा जिया शहर के सरस्वती स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार को वह अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी गांव के बस स्टैंड के पास रोड क्रॉस करते वक्त माता-पिता तो पीछे रह गए और रेवाड़ी की ओर से आ रही केरला पब्लिक स्कूल की बस ने बच्ची को कुचल दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने बच्ची का शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची भाड़ावास चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। बाद में मौके पर पहुंचे डीएसपी मोहम्मद जमाल व रामपुरा एसएचओ रणसिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल बस ओवर स्पीड थी, जिससे हादसे के बाद लोगों में रोष फैल गया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। ग्रामीणों ने मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की के साथ स्कूल बस चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

तीन बहन-भाई में सबसे बड़ी थी जिया

गांव खरसानकी निवासी विपिन उर्फ हैप्पी यादव एक निजी कंपनी में कार्यरत है, जिसके दो लड़की व एक लड़का है। जिया तीनों भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। हादसा होने से पूरा परिवार सदमे में है।

भाड़ावास रोड पर चल रहा है फोरलेन कार्य

भाड़ावास रोड को करीब 2 महीने से फोरलेन करने का कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर वाहनों को परिवर्तित मार्ग से होकर आना पड़ता है,जिससे दूरी ज्यादा होने के कारण समय भी लग जाता है। इसी वजह से सुबह के समय बच्चों को जल्दी छोड़ने के लिए स्कूल बसों की अंधांधुंध रफ्तार रहती है व स्कूल बस चालक नियमों को ताक पर रखकर बस दौड़ा रहे है। स्कूल बस चालकों की इसी लापरवाही की वजह से हादसे भी हो रहे है।

Tags

Next Story