रोहतक के होटल में युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत से हड़कंप

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक
जींद रोड के एक होटल में एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई। सूचना मिलने पर गोकर्ण पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मामले के अनुसार, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जींद रोड स्थित होटल जुगनू में एक 24 साल की युवती की मौत हो गई। गोकर्ण चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। युवती की पहचान बहादुरगढ़ निवासी रितु के तौर पर हुई है। कमरे से नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं।
एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण कर सुराग जुटाए है। युवती के परिजनों के पहुंचने तक पुलिस ने फिलहाल होटल को लॉक कर दिया है। चौकी प्रभारी पवनवीर सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS