Jind : खाने में नशीला पदार्थ दे युवती हुई फरार, पांच परिजनों की हालत बिगड़ी

Jind : खाने में नशीला पदार्थ दे युवती हुई फरार, पांच परिजनों की हालत बिगड़ी
X
बीती रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। सुबह परिवार के पांच लोग गहरी नींद में मिले और उसकी 22 वर्षीय बेटी गायब मिली। वहीं परिजनों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं शहर थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

राज नगर में एक युवती बीती रात परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ (alcoholic substance) देकर फरार हो गई। युवती के पांच परिजनों को अस्पताल(Hospital) लाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। शहर थाना पुलिस(Police) ने युवती की मां की शिकायत पर युवती के खिलाफ नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राज नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी की पांच जुलाई को शादी तय की हुई है। बीती रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। सुबह परिवार के पांच लोग गहरी नींद में मिले और उसकी 22 वर्षीय बेटी गायब मिली। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। जो परिवार के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। महिला ने आरोप लगाया कि रात को उसकी बेटी ने परिजनों के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाया था। जिसके कारण परिवार के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। जिसका फायदा उठाकर उसकी बेटी घर से फरार हो गई।

शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि युवती की शादी पांच जुलाई को तय की हुई थी। बीती रात युवती ने परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया। जिसके बाद वह फरार हो गई। युवती की मां की शिकायत पर नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story