प्रेम कहानी में युवती का पिता खलनायक : प्रेमी और बेटी से मारपीट करने का केस दर्ज, बेटी ने की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
थाना कसोला अंतर्गत एक गांव में शादी के बाद पंचायती तौर पर जुदा किए गए प्रेमी युगल का बाद में भी आपस में मिलना युवती के पिता को बर्दाश्त नहीं हो पाया। युवती के पिता ने न सिर्फ युवक पर फरसी पर हमला कर दिया, बल्कि अपनी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। दोनों ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई हैं। साथ ही लड़की ने अपने पिता से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
अंकित नाम के एक युवक अपने ही गांव की एक युवती से प्यार हो गया। गत वर्ष दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली थी। लड़की के पिता ने अंकित के खिलाफ बेटी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया था। इसके बाद गांव में पंचायत हुई। पंचायती तौर पर दोनों को अलग कर दिया गया। पुलिस को दर्ज शिकायत में अंकित ने बताया कि युवती की शादी उसके परिजनों ने बाद में राजस्थान के एक गांव में कर दी। इसके बाद भी युवती उसके साथ फोन पर बातचीत करती रही। 19 फरवरी को युवती अपने ससुराल से आ गई। उसके फोन करने के बाद वह उसे पाल्हावास में सुरक्षित जगह पर छोड़ आया।
फरसी से किया युवती के पिता ने हमला
पुलिस बयान में अंकित ने बताया कि वह टैंपो से अपने घर से दुकान पर जा रहा था। रास्ते में युवती के पिता ने उस पर फरसी से हमला कर दिया। वह किसी तरह बचकर वहां से निकला। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। एक युवक ने उसे बावल अस्पताल में दाखिल कराया। अंकित ने पुलिस शिकायत में युवती के पिता से जान का खतरा बताया है। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर युवती के पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती ने पिता पर दर्ज कराया केस
दूसरी ओर युवती ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी राजस्थान के एक गांव में की थी। इसके बाद भी वह अंकित से अपनी मर्जी से फोन पर बात करती थी। उसके ससुराल वालों ने अंकित को झूठे केस में फंसा दिया था, परंतु वह जमानत होने के बद जेल से बाहर आ गया। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उसने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है। पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS