जींद : संदिग्ध परिस्थिति में 17 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी, दोहरे हत्याकांड में आरोपित की बहन है मृतका

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव भंभेवा में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक 17 वर्षीय लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम की सहायता से मौके से साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। मृतका दोहरे हत्याकांड में आरोपित अंकित की बहन है। आशंका जताई जा रही है कि बदनामी के भय से अंकित की बहन ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव भंभेवा निवासी 17 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल ले आए। घटना को गंभीरता से लेते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया गया।
मृतका दोहरे हत्याकांड में आरोपित अंकित की बहन है। अंकित को शक था कि उसकी बहन का अंकुश के साथ चक्कर है। इसी के चलते अंकित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंकुश और तनुज की 11 अगस्त को हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। बाद में मामले का खुलासा होने पर 20 अगस्त को अंकित व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS