युवती ने शादीशुदा व्यक्ति से दोस्ती करके लिए अशॢील फोटो, फिर समझौते के नाम पर की ऐसी डिमांड

युवती ने शादीशुदा व्यक्ति से दोस्ती करके लिए अशॢील फोटो, फिर समझौते के नाम पर की ऐसी डिमांड
X
जींद शहर थाना पुलिस ने एक युवती समेत चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ ब्लैकमेल करने, चौथ मांगने, महिला सेफ्टी अधिनियम का दुरूपयोग करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है

हरिभूमि न्यूज. जींद

व्यक्ति से दोस्ती करके, अशॢील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने और समझौते के नाम पर पांच लाख रुपये मांगने पर शहर थाना पुलिस ने एक युवती समेत चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ ब्लैकमेल करने, चौथ मांगने, महिला सेफ्टी अधिनियम का दुरूपयोग करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उचाना थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दस नवम्बर को उसके पति के फोन पर मुस्कान उर्फ निशा नाम का फोन आया। जिसके बाद उसी नम्बर से उसके पति के पास फोन और संदेश आने शुरू हो गए।

जबकि उसने निशा को बार-बार फोन करने से मना कर दिया था। महिला ने आरोप लगाया कि मुस्कान ने उसके पति को पीजा हट में बुला लिया, जिसके बाद उसके पति से 1900 रुपये की शोपिंग भी की और अशॢील फोटो भी ले लिए। जब उसे संदेह हुआ तो मुस्कान के नम्बर को उसके पति ने ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद दूसरे नम्बर से कॉल आनी शुरू हो गई और उसके पति को मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी गई। जिसके बाद युवती की मां कमलेश ने उसके पति पर आरोप लगाते हुए शहर थाना में शिकायत दे दी। दोनों पक्षों को पुलिस ने बुलाया तो कमलेश ने कार्रवाई न करने की बात कही।

बाद में समझौते के नाम पर पांच लाख रुपये की डिमांड रखी। जिसमे मुस्कान के अलावा कमलेश व कुछ अन्य लोगों ने भी उन पर राशि के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि मुस्कान व उससे जुड़े लोग गिरोह के तौर पर कार्य कर रहे हैं और लोगों को फांसकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। साथ ही महिला ने पुलिस को पूर्व में मुस्कान द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमों तथा उनसे समझौते के नाम पर ऐंठी गई राशि के सबूत भी उपलब्ध करवाए। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर नेताजी कालोनी निवासी मुस्कान, उसकी मां कमलेश, चांदराम, पवन उर्फ सोनी व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चौथ मांगने, ब्लैकमेल करने, महिला सेफ्टी कानून का दुरूपयोग करने का मामला दर्ज किया है। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला ने ब्लैकमेल कर राशि मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर चार लोगों को नामजद कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story